Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी लोगो का नन्हे भूदेव के लिए किए गए योगदान के लिए आभार-राघव लखन पाल

 सभी लोगो का नन्हे भूदेव के लिए किए गए योगदान के लिए आभार-राघव लखन पाल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

नई दिल्ली-ग्राम खजूरवाला के नन्हे बच्चे भूदेव शर्मा को आज पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने दिल्ली में मिलकर शुभकामनाये व आशीर्वाद दिया। 

भूदेव शर्मा (जो SMA1 नामक बीमारी से पीड़ित था एवं जिसे 14 दिसम्बर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में अमेरिका से मँगवाया गया इंजेक्शन लगा था, अब स्वस्थ है। चिकित्सकों द्वारा भूदेव को गहन चिकित्सीय परीक्षण के नाते अभी वहीं रखा हुआ है। उन्होंने ने बताया कि चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत कुछ ही दिनों में प्रिय भूदेव हम सबके बीच सहारनपुर वापस आ जाएगा। पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने उन सभी महानुभावो, सामाजिक संस्थाओं और बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने नन्हे भूदेव की बीमारी में अग्रणी भूमिका निभा कर आर्थिक और मानसिक रूप से सहयोग प्रदान किया। श्री राघव ने स्पष्ट किया कि हमारे समाज की यही विलक्षणता है जो नन्हे भूदेव के जीवन देने वाले इंजेक्शन के लिए हवन रूपी यज्ञ में आहुति देते हुए सभी ने इस नन्हे बालक भूदेव को जीवन के वह विलक्षण पल दिए जिसका वह हकदार था। श्री राघव ने कहा कि महादेव भगवान भूदेव को दीर्घायु करें एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन