सहारनपुर की निशु चौधरी को बनाया यू.पी.सीनियर महिला क्रिकेट टीम की कप्तान,भावना तोमर को टीम की कोच नियुक्त किया
शुक्रवार को एसडीसीए के चैयरमैन मौ.अकरम ने बताया कि यूपी सीनियर महिला टीम का पहला मैच 6 जनवरी से त्रिवेंद्रम में महाराष्ट्र की टीम से होगा,एसडीसीए चैयरमेन मौ अकरम ने चयनित खिलाडियों को उज्जवल भविष्य की कामना। उन्होंने कहा जिले में महिला क्रिकेट को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है, ये बडी खुशी और गर्व की बात है महिला क्रिकेट को इस कामयाबी से बहुत प्रोत्साहन मिलेगा इस कामयाबी पर एसडीसीए के पदाधिकारियों अमर गुप्ता,साजिद उमर,राजकुमार राजू , राजीव गुप्ता,पुण्य गर्ग ,सत्यम शर्मा , सैयद मशकूर, परविंदर सिंह , पाली कालड़ा , रवि सिंघल , योगेश गुप्ता , अमित सेठी ,राजीव गोयल (टप्पू) , रणधीर कपुर , भूपेंद्र कछल्ल,विनय कुमार , सचिन सैनी , रविश राठी, राजशेखर , अर्जुन सिंह , शोएब, अर्जुन चौहान , मुजीब रहमान,मृदुल गर्ग व खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।


0 टिप्पणियाँ