आईआईएमटी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उड़ान कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न
कार्यक्रम में छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन तो अतिथियों ने दिए सफल जीवन के सूत्र
रिपोर्ट-एसडी गौतम
शनिवार को समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एचएस सिंह ने विचार रखते हुए कहा कि छात्रों को खेलकूद के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान रखना चाहिए और सामाजिक जीवन अपने बड़े और माता पिता व गुरु (शिक्षक) का आदर सत्कार कर जीवन में कभी की अहंकार नहीं करना चाहिए। उन्होने छात्रों को सफल जीवन के सूत्र भी साझा किए। कार्यक्रम में आशीर्वाद स्वरुप विचार रखते हुए संस्था अध्यक्ष डॉ० एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर अनेकों थीम पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं जिनसे छात्रों में मनोवृद्धि के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से लक्ष्य को निर्धारित कर एकाग्र मन से लगनशील होकर पढ़ाई करने की बात की। संस्था निदेशक डॉ० अंजु वालिया ने बताया कि प्रतिवर्ष संस्था में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि सपनों की उड़ान छात्र छात्रों के लिए एक मोटिवेशन है। उपनिदेशक आशुतोष गुप्ता ने सभी आग्नतुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों व बीटेक, पॉलीटेक्निक एवं डी फार्मा के मेधावी छात्रों को अवॉर्ड देकर तथा पत्रकार मनसब अली परवेज, पत्रकार एसडी गौतम, अजय अग्रवाल, ओपी जैन, राहुल नौसरान, शाहनवाज मलिक, अनुज स्वामी, गुलफाम अली व अशोक रोहिला समेत आदि पत्रकार बंधुओ को संस्था की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा हरियाणवी सभ्यता को दर्शाते हुए देशभक्ति से ओतप्रेत प्रस्तुति तथा बेटी बचाओ की थीम पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने ग्रुप में बेहतर प्रस्तुति प्रदान की गई। सुरक्षा की दृष्टि से थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में सीड़की चौकी प्रभारी असगर अली मय टीम के साथ मौजूद रहे। मंच संचालन सिमरन व ध्रुव ठक्कर ने किया। इस दौरान डॉ० पूनम शर्मा, डॉ० प्रेरणा मित्तल, डॉ० ऋतु पुंडीर, स्नेहलता गर्ग, डॉ० नेहा त्यागी, छवि त्यागी, साक्षी धीमान, सुविधा सिंह, मनीषा मेघवाल, शबाना, डॉ० कमल कृष्ण सिंह, अश्वनी सिंह, सूर्यकांत, वीएस कुशवाहा, प्रशांत शर्मा, शिवप्रिय कौशिक, पार्षद दिग्विजय सिंह व अमित चौधरी समेत आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ