भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन
किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव चौधरी विनय कुमार ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुवे कहा कि किसानो से किए गए वादो को दो वर्ष पुरे होने पर है अभी तक सरकार अपने घोषणा पत्र में किये गये वायदों को पूरा नहीं कर पाई है। प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित न होने के कारण, गन्ना मूल्य भुगतान,मुफ़्त बिजली,आवारा पशु , भूमि अधिग्रहण व फसलों के भाव को लेकर किसान नाराज है सरकार को इस पर तुरंत एक्सन लेना चाहिए वरना किसान आंदोलन को तयार बैठा है। जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल ने कहा कि राष्ट्रीय आह्वान पर आज किसानों के मुद्दों को लेकर आज पूरे प्रदेश भर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं इसी को लेकर आज जिला सहारनपुर में ज़िलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम गन्ना मूल्य भुगतान,मुफ़्त बिजली,आवारा पशु , भूमि अधिग्रहण व फसलों के भाव को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। धरने का संचालन जिला महासचिव जिले सिंह, अशोक कुमार मण्डल प्रभारी ने किया अध्यक्षता सरदार अजीत सिंह ने की।इस दौरान प्रदेश सचिव चौधरी सुदेश पाल, पश्चिम प्रवक्ता चौधरी रघुवीर सिंह, मण्डल सचिव आरिफ मलिक, महानगर अध्यक्ष मुकेश तोमर, अजय कंबोज, ओमवीर सिंह, सरदार जगतार सिंह, परवेज, आदिल, आशीष, पारित, अनूप सिंह यादव, राजवीर सिंह, कालू राम प्रधान, रविंद्र, राव नौशाद, अजनीश कुमार, प्रवीण कुमार, गौरव यादव,चौ जिले सिंह, अजप काम्बोज, चौ० तहसीन, चौ० धर्मबीर, केहर सिंह, चौ० प्रवीण, प्रदीप ठाकुर चौ. संजय,,राजबीर, सोनू, गड्ड योग,संजील चौधरी, राजकुमार, ललित, पहल सिंह, उस्मान, जावेद मलिक, संजय करसनिया, अंकित सैनी, आलम आदि मौजूद रहे। ,

0 टिप्पणियाँ