नवनियुक्त थाना निरीक्षक का भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ने बुके देकर किया स्वागत
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल-थाना नागल में नवनियुक्त थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह को थाने की कमान मिलने पर भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह के नेतृत्व में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बुके देकर स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत नवांगतुक थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने सभी से पुलिस का सहयोग करने की बात कहते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना व अनहोनी को रोकने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है उन्होंने सभी से पुलिस का सहयोग करने की बात कही। जिस पर भीम आर्मी नेता बहुजन विचार बुल्ला शाह ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान संदीप प्रधान, नागल ब्लॉक अध्यक्ष राजू पहलवान, भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु बौधि, बब्लू चेतन, जावेद आलम, जिला सचिव मोहन सिंह, मो० तालिब, पोपिन खुराना, दानवीर, बलियाखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष गुरुमुख, अक्षय डोगरा, सोल्हु बीडीसी, अजय प्रधान, ऋतिक प्रधान, राजपाल प्रधान, आकाश राणे, अक्षय, राधे जिम, नितिन वाल्मीकि, डॉ० अनुज, डॉ० आकाश, डॉ० लक्षमण, सन्नी रोहित, प्रिंस नायर, पिन कुमार लीलू, जुल्फान, फिरोज, रिषभ पहाड़पुर, अंकित खुराना, बिजेंद्र नागल, सूर्या राणा, अनस व राजा समेत आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ