जन चेतना मिशन ने एशिया बेस्ट ह्यूमन संजय गर्ग को किया सम्मानित
संवेदनाएं को जीवित रख करे धर्म की मान्यताओं का करे अनुसरण-संजय गर्ग
एशिया बेस्ट ह्यूमन का अवार्ड सहारनपुर के प्रत्येक नागरिक का सम्मान-गुलशन नागपाल
रिपोर्ट-अमित यादव मोनू
इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय गर्ग ने कहा कि सनातन धर्म के ध्वजवाहक और रामचरित मानस के रचियता तुलसी दास जी कहा है कि मनुष्य का जीवन बड़े भाग्य से मिलता है और इसकी सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम वास्तव में मनुष्य हो सके। पुर्व विधायक संजय गर्ग ने आगे कहा कि हमें अपनी संवेदनाओं को जीवित रख कर धर्म की मान्यताओं का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवम चेयरमैन गुलशन नागपाल एवम अध्यक्ष सरदार गोवेंद्र सिंह ने कहा कि श्री संजय गर्ग को बेस्ट ह्यूमन बीइंग अवार्ड का मिलना, सहारनपुर के प्रत्येक नागरिक का सम्मान है, और हम सब के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। कार्यक्रम में मुंबई से पधारे कॉमेडियन सुशील द्वारा अमिताभ बच्चन के रूप में प्रस्तुति दी और डांस एवम गीतों से सभी रोमांचित रहे। इस अवसर पर संस्था के संयोजक विकास खरबंदा जी की धरमपत्नी विशाखा जी द्वारा सेवा निवृत जीवन पर अभिनीत फिल्म "अल्पविराम" भी प्रदर्शित की गई ।कार्यक्रम में कॉमेडियन सुशील ने सभी बच्चो,महिलाओं, को सामूहिक नृत्य,गेम्स एवम सामाजिक प्रश्नों के माध्यम से नववर्ष 2024 को सकारात्मकता से प्रारंभ करने के संदेश दिए ।इस अवसर पर नरेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र आहूजा, प्रमोद सेठ, शिव चंदर गुलाटी, विकास खरबंदा,राजीव सैनी,सतेंद्र आहूजा,हरजीत सिंह,कमलशर्मा,संदीप शर्मा, रमित चुग,सुनील मखीजा,प्रताप सिंह,संजय अरोड़ा, मुकेश सेठ,नरेश कुमार, दर्शन नागपाल, प्रमोद अरोड़ा, दिनेश कुमार, एच एस ग्रोवर, ऊरविंदर सिंह, राजीव धारिया,अजीत जग्गा,मनप्रीत सिंह,राजेश मेहता,राज कुमार चावला,गौरव भसीन, इत्यादि काफी संख्या में लोग अपने परिवारों सहित उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन संस्था के चेयरमैन गुलशन नागपाल एवम अध्यक्ष सरदार गोवेंद्र सिंह जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

0 टिप्पणियाँ