7 जनवरी को कार्यकर्ता युवा संसद में भाग लेने के लिए मेरठ अवश्य पहुंचे-शमीम अहमद
जिला अध्यक्ष शमीम अहमद आज हबीबगढ़ में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि आगामी 7 जनवरी को मेरठ में युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवा कार्यकर्ता अपने-अपने विचार रखेंगे उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता युवा संसद में भाग लेने के लिए मेरठ अवश्य पहुंचे। जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि आज नगर निगम दोहरे कार्य प्रणाली अपना रहा है मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में विकास के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है क्षेत्र वासियों को भाई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और नगर निगम के अधिकारी केवल विकास के नाम पर अक्षय प्रवासियों को भ्रमित कर रहे हैं अभी भी कई अक्षरों में जल निकासी शुद्ध पेयजल आपूर्ति सहित कई समस्याएं बनी है फिर भी निगम अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड के बावजूद भी निगम द्वारा रेन बसेरा क्यों बनाया गया है लेकिन वहां पर चंद्र लोगों को ही प्रवेश दिया जाता है और गरीबों को वहां से भगा दिया जाता है जिस कारण गरीब लोग खुले आसमान के नीचे सड़क पर रहने को मजबूर है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि निराश्रित गरीब लोगों को रेन बसेरा में ठहराया जाए और मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण कराया जाए इस मौके अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष साजिद अली ,इमरान सिद्धिकी,सजरुद्दीन ,इमरान पहलवान,जिला महासचिव तहसीन सिद्धिकी,शुभम कुमार, मोहतरीन, जुल्फान मलिकजिला सचिव मो समी,मो मुन्ना,अमित कुमार,गुलजार मलिक,अक्षय कुमार,अदनान अब्बासी,जमशेद, नाजिम जिला संगठन मंत्री फरीद अब्बासी,जिला महामंत्री मुरसलीन,देहात विधान सभा अध्यक्ष नफीस मलिक,सहारनपुर विधान सभा अध्यक्ष फारुख अंसारी,ग्राम प्रधान ककराला इरफान मलिक,निसार मलिक ,पंकज कुमार,निजाम,आफताब आदि उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ