Ticker

6/recent/ticker-posts

ईसाई समाज के लोगों ने पूर्व विधायक स्व महावीर सिंह राणा के सुपुत्र अभय राणा से की मुलाकात

ईसाई समाज के लोगों ने पूर्व विधायक स्व महावीर सिंह राणा के सुपुत्र अभय राणा से की मुलाकात

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर: सहारनपुर में आज ईसाई समाज के लोगों ने राजनीतिक परिवार पूर्व  विधायक स्व महावीर सिंह राणा के निवास स्थान पर उनके बेटे अभय राणा से मुलाकात की , मुलाकात का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास पर था ।

सहारनपुर में मसीह समाज की जनसंख्या भले ही कम हो मगर वोटो के आंकड़ों में यह भी कहीं ना कहीं करामात कर जाते हैं मुख्यतः मसीही समाज बीजेपी का बेस वाटर बताया जाता है। मसीही समाज की यह मुलाकात कहीं ना कहीं राजनीतिक रूप से भी देखी जा रही है । इस मुलाकात में समाजसेविका रश्मि टेरेंस मसीही सेवक संघ कमेटी के अध्यक्ष पास्टर दिनेश कुमार उपाध्यक्ष अनजानेज जरूआरे सेक्रेटरी पास्टर रामलाल थॉमस कोषाध्यक्ष पास्टर अजय कुमार सदस्य सुरेंद्र शादी राम जितेंद्र नाथूराम मेघराज जयप्रकाश नीतू अग्रवाल पास्टर नरेश कश्यप पास्टर चंद्र ग्रहण इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन