नल्हेड़ा गुर्जर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा
श्री जसवंत सैनी द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी विकास योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गयी। उनके द्वारा सभी ग्रामीणों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होने छात्रों एवं लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा उत्कृष्ट व भव्य आयोजन के लिये ग्राम प्रधान व ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी की मंच से प्रशंसा की गयी व आयुष्मान कार्ड में अच्छी प्रगति के लिये पंचायत सहायक को सम्मानित किया गया।स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित विभिन्न विभागों के द्वारा अपनी अपनी योजनाओं के स्टॉल लगवाए गए। कृषि, ग्राम्य विकास, पंचायत, इफको ,सहकारिता, बैंक आदि विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों ने अपनी अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। ग्राम प्रधान सविता पत्नी जनक प्रधान द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया गया। कार्यक्रम में श्री ज्ञानेंद्र सराधना की टीम ने देशभक्ति गीत व लोकगीतों के माध्यम से खूब समा बांधकर रखा।कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनन्द, उपनिदेशक कृषि डॉ० राकेश कुमार, भाजपा उपाध्यक्ष श्री अजीत राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष मानवीर सिंह पुण्डीर, पूर्व जिलाध्यक्ष मेलाराम पंवार, पदम् सिंह ढायक़ी, पूर्व मेयर संजीव वालिया, पूर्व प्रमुख चौ० करणसिंह व सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

0 टिप्पणियाँ