मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कलाकारों का हुआ चयन
विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर ने सांस्कृतिक उत्सव मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भारतीय लोक संस्कृति ही भारत की पहचान है। उन्होने सरकार के इस उद्देश्य को शहर की गलियों तथा गांव तक पंहुचाने का संकल्प दोहराया। विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता को छोडकर भारतीय लोक उत्सव मनाने चाहिए। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जन जन तक भारतीय संस्कृति पंहुचाने का सरकार के संकल्प को दोहराया तथा कहा कि हमें उत्तर प्रदेश तथा भारत की संस्कृति जो सबसे प्राचीन है उसे अपनाकर अपना विकास करना चाहिए।एकल वादन में अरियम सरस्वती संगीत अकादमी, समूह गायन स्पर्श एवं गु्रप राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय रामपुर मनिहारान, नाटक में गुरू नानक इण्टर कॉलेज, एकल नृत्य में राहुल नकुड, एकल वादन में गुलाब सिंह गुरू नानक इण्टर कॉलेज, समूह वादन में मोहित एण्ड पार्टी नकुड, समूह नृत्य में मन्नत गु्रप जेबीएस इण्टर कॉलेज प्रथम रहे। विजेताओं द्वारा मण्डल स्तर पर आयोजित संस्कृति महोत्सव में प्रतिभाग किया जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बेहट मोनिका चौहान, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनोद कुमार, प्रवक्ता बीडी बाजोरिया श्री बलवीर सिंह, राजकीय इण्टर कॉलेज कमेला रोड से श्रीमती करूणा कालरा सहित संबंधित विद्यालयों के अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ