व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख अंग-रवि कुमार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख अंग हैं।व्यापारी खुशहाल होगा तो निश्चित रूप से देश भी खुशहाल होगा।एक व्यापारी से अनेक लोगों का रोजगार जुड़ा होता है।रवि कुमार ने कहा कि पश्चिम व्यापारी एकता मंडल हर समय व्यापारियों के साथ खड़ा है और किसी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।नगर अध्यक्ष अनुज प्रधान ने कहा है नगर में कोई भी अधिकारी बाजार के अंदर आता है और व्यापारी को अनावश्यक परेशान करता है सबसे पहले लड़ाई लड़ने का काम हम करेंगे।व्यापारी कोई अपराधी नहीं होता।उन्होंने कहा कि व्यापारी हमारा परिवार है परिवार ही रहेगा जिसकी रक्षा सुरक्षा के लिए हमारा संगठन मौजूद है।इस दौरान हैप्पी मित्तल,विपुल जैन,अंकित कुमार जैन,नीरज सिंघल ,विनोद धीमान, विनोद वर्मा ,अमित गोयल ,डॉक्टर विजय वर्मा, मनोज भारद्वाज , डॉ सुनील कुमार,बाबर सिद्दीकी,रोहित जैन परविंदर सरदार जी गौरव मित्तल अमित गोयल आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ