Ticker

6/recent/ticker-posts

गरीबों की सहायता करना बडे पुण्य का कार्य-विजयपाल सिंह

गरीबों की सहायता करना बडे पुण्य का कार्य-विजयपाल सिंह

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि गरीबों की सहायता करना बडे पुण्य का कार्य है।अनावश्यक रस्मों की जगह गरीबों की सेवा करनी चाहिए।

तहसील क्षेत्र के गाँव ढाकादेवी स्थित अपने निवास पर अपनी माताजी की प्रथम बरसी पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने भीषण सर्दी को देखते हुए गरीबों को गर्म कम्बल वितरित किए।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता विजयपाल सिंह ने कहा कि गरीबों की सहायता करना बड़े पुण्य का कार्य है।हम लोगों को दिखावे की अनावश्यक रस्मों का त्याग करते हुए उनमें लगने वाला पैसे का उपयोग गरीबों की सहायता में करना चाहिए।उन्होंने कहा कि इससे गरीबों का भला होगा और हमारे पूर्वजों की आत्मा को भी शांति मिलेगी।विजयपाल सिंह ने कहा कि हम प्रत्येक अवसर पर ग़रीब परिवारों के लिए कुछ ख़ास किया करेंगे।ये हमारे माता पिता के दिए हुए संस्कार हैं जिन्हें हमें आगे बढ़ाना है।भाजपा पार्षद सुलेख चंद ने कहा कि सभी सक्षम समर्थ लोगों को यथासंभव आगे बढ़कर गरीबों की मदद करनी चाहिए।ऐसा करने से अपने मन को शान्ति मिलेगी और गरीबों को फ़ायदा होगा।इस दौरान रामकुमार, सतीश कुमार, इरशाद,राजकुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन