Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव में किया गया हर एक वादा पूरा किया जाएगा-कुलदीप बालियान

चुनाव में किया गया हर एक वादा पूरा किया जाएगा-कुलदीप बालियान

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि चुनाव में किया गया हर एक वादा पूरा किया जाएगा।नगर की जनता को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

शनिवार को चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान मौहल्ला सराय में बाबा छात्रावास के प्रधान नोरंग सिंह की पत्नि व वहीद अहमद के पुत्र के निधन पर शोक प्रकट करने पहुँचे थे।उसके बाद उन्होंने मौहल्ला सराय,नई बस्ती में पैदल घूम कर सफाई व्यवस्था व जलापूर्ति के बारे में लोगों से जानकारी ली।उन्होंने कहा कि वह स्वयं पैदल घूम कर सभी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।यदि इसके बावजूद कहीं कोई समस्या हो तो उसकी सूचना दें।तत्काल समाधान कराया जाएगा।कुलदीप बालियान ने कहा कि चुनाव के दौरान जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा।उन्होंने कि जनता ने जिस विश्वास के साथ ऐतिहासिक जीत दिलाई थी उसका बदला नगर का ऐतिहासिक विकास करा कर चुकाया जाएगा।इस दौरान वरिष्ठ बसपा नेता रविंद्र चौधरी, सभासद आफ़ताब मलिक,सभासद प्रतिनिधि शुऐब अहमद,पूर्व सभासद दिगम्बर सिंह,सुमित,पूर्व सभासद अहसान मलिक आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन