लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी-श्वेता पांडे
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम श्वेता पांडे ने जन समस्याओं को गम्भीरता से सुना।इस दौरान बिजली विभाग,राशन कार्ड,पुलिस व राजस्व विभाग आदि से सम्बंधित 31 फरियादियों ने एसडीएम के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।जिनमे तीन शिकायतो का मौके पर निस्तारण कराया गया।बाकी शिकायती पत्रों को सम्बंधित विभागों को सौंपकर शीघ्र निस्तारित करने को दिशा निर्देश दिए।एसडीएम ने कहा समस्याओं के निस्तारण कराने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान तहसीलदार जसमेंद्र सिंह,नायब तहसीलदार राहुल सिंह,सुलेख आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ