बूथ कमेटी ही हर चुनाव में सफलता का मुख्य आधार-चौधरी अब्दुल वाहिद
अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने समस्त फ्रंटल संगठनों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बूथ कमेटियों को पूरी तरह सक्रिय किया जाए क्योंकि बूथ कमेटी ही हर चुनाव में सफलता का मुख्य आधार होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुत्व का कार्ड खेल कर फिर चुनाव को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है जिससे हम जनता को समझना होगा ताकि कोई भी धर्म और जाति के नाम पर न बांटे। भाजपा सरकार में हर हर वर्ग महंगाई भ्रष्टाचार त्रस्त है। युवा रोजगार को परेशान है और लघु उद्योग बनने के आधार पर पहुंच चुके हैं लेकिन सरकार को इससे करते ही सरोकार नहीं है।पूर्व मंत्री सरफराज खान महानगर अध्यक्ष आजम शाह ने कहा कि भाजपा सरकार जिस प्रकार का वर्तमान में माहौल तैयार कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि इस देश में अब केवल धर्म और जाति के नाम पर ही लोग रहेंगे क्योंकि यदा कदा एक और विशेष को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसका जवाब हमको चुनाव में देना होगा।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गफूर ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत दोनों किसान विरोधी है। भाजपा सरकार की उपेक्षा और किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों का खेती से मोह भंग हो रहा है। किसान खेती छोड़ने को मजबूर हैं, इसका प्रभाव कृषि उत्पादन पर पड़ेगा। देश में धान, गेंहू और दालों का उत्पादन घटा है, जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर बृजेश शर्मा जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के रवैये से प्रदेश का किसान आहत है। 2024 के लोकसभा चुनाव में यही किसान भाजपा की विदाई कर देगा।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी विशेषता आमंत्रित सदस्य चौधरी सलीम अख्तर विशेष आमंत्रित सदस्य दिलशाद गॉड प्रदेश सचिव विजेंद्र विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष किरण पाल राणा जिला सुदेश गुर्जर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राव मासूम हसीन अहमद डॉक्टर फुरकान गोरी नागेंद्र राणा डॉ मंसूब नितिन यादव अमरीश चौटाला अजय पुंडीर फुरकान त्यागी इरशाद सलमानी अर्जुन पंडित पार्षद फहाद सलीमम महजबी खान रूबी कौशिक जिंदी गुर्जर रफत खान राजकुमार राजेश शर्मा चौधरी श्याम पाल राव इसरार विनोद नायक अनस राणा प्रमोद गौतम चौधरी जुमला सिंह गुलफाम सभासद राजकुमार बिरला मोहम्मद अंजार जुनैद मालिक फरहान खान शाहिद मंसूरी संदीप सैनी मेहरबान मेहरबान चौधरी जमाल एडवोकेट विशाल यादव राजकुमार बिरला प्रवेश कुमार रवि कंबोज तरुण पुंडीर सब शादाब नंबरदार हनीफ तेली शकील इकराम अमर सिंह मोहम्मद फरमान मोहम्मद शाकिर मोहम्मद अनवर चौधरी लुकमान राव असलम मोहम्मद तारिक चौधरी दिलशाद वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ