सभी युवा लाव लश्कर के साथ युवा सम्मेलन में मेरठ पहुंचे- चौ नीरपाल सिंह
आप सभी जानते है कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण देश की दिशा और दशा बदलने वाला युवा बेरोजगारी से किस प्रकार त्रस्त है?संपूर्ण विश्व में आज हमारा देश सबसे अधिक युवा जनसंख्या वाला देश है परंतु ऊर्जा से ओतप्रोत शिक्षित,योग्य और बेरोजगार युवाओं की दयनीय स्थिति आज सर्वविदित है।युवाओं को रोजगार देने की बजाए वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को जाति और धर्म की चाशनी खिलाकर दिशाभ्रमित कर अपना उल्लू साधने में लगी हुई है। साथियों युवा शक्ति वह शक्ति है कि जब चाहे देश की दशा और दिशा बदलने का कार्य कर सकती है। चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए तथा लोकतंत्र में युवाओं की महती भूमिका को समझाने के लिए और लोकतंत्र में अपनी भूमिका की उपयोगिता और ताकत का अहसास कराने के लिए आप अपने जनपद की सभी विधानसभाओ से इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी करना सुनिश्चित कर अपने नेता के मजबूत इरादों,होंसलों और कंधों को असीमित युवा शक्ति से और अधिक मजबूती प्रदान करें।बैठक में रिंकू सोनकर,अरविंद मलिक,नरेंद्र सिरोही,दीपक सिंह,राहुल चौधरी,विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ