उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की जनपद इकाई का सर्वसम्मति से हुआ गठन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
अधिवेशन प्रांन्त द्वारा नियुक्ति पर्यवेक्षक इं. सन्दीप शर्मा, उपमहासचिव (पश्चिम) एवं इ. रामेन्द्र शर्मा, प्रचार सचिव महासंघ की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। सभा में जनपद की दूरभाष दिग्दर्शिका का भी विचोचन किया गया। सभा में मुख्यत इं. राकेश त्यागी जी (निर्वमान प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ), प्रान्तीय संरक्षक इं. बी.बी.एल. अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष मीनाक्ष श्रीवास्तव, मण्डल सचिव ३० कृष्ण कुमार सैनी, इ एस के गर्ग इ. राजेन्द्र सिंह जनपद सचिव मुजफ्फरनगर एवं विभिन्न घटक संघों के पदाधिकारी एवं अन्य सम्मानित सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा का संचालन इं. विकास बारी द्वारा किया गया। बैठक में जनपद सहारनपुर की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जनपद अधिवेशन में इं. सचिन पंवार (जनपद अध्यक्ष), इं. विकास बारी (जनपद सचिव), इं. रवि कुमार (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), इ.योगेश्वर सिंह (उपाध्यक्ष), इ. गौरव त्यागी (वित्त सचिव), इ. जोगेन्द्र सिह (संगठन सचिव), इ. भारत भूषण (प्रचार सचिव) पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुये।

0 टिप्पणियाँ