सतसंग के माध्यम से सतमार्ग पर चलने का आव्हान कर सामूहिक विवाह कराया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक जगपाल सिंह व प्रमुख समाजसेवी जयराम गौतम ने आश्रम कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग कर सभी से शिक्षा प्राप्त करने की बात कहते हुए नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया। वीडियो कॉल के माध्यम से बधाई देते हुए खानपुर विधायक व वरिष्ट पत्रकार उमेश कुमार ने गुरु चरणों में नमन करते हुए नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आश्रम द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की। कार्यक्रम में बसपा नेता नफेसिंह, परमाल सिंह गोंदवाल, एड. आरपी सिंह, किशोर भारती व विपुल पंवार ने भी विचार रखे। संचालन करते हुए मास्टर विपिन कुमार व एसडी गौतम ने बताया कि बेहट क्षेत्र के गांव कस्बागढ़ निवासी अंजली पुत्री गुड्डू व लाडवा निवासी पिंटू पुत्र शेरसिंह की शादी कराई गई है। उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान महात्मा साईदास, राजकुमार दास, दयाराम दास, सरजीत दास, ऋषिदास, मांगेराम, ईसम दास, संदीप दास आदि महात्माओं समेत अरूण यादव, राजू कश्यप, बिनेश प्रधान, जोरा सिंह, जोगेंद्र दास, प्रविंद्र रविदासी, पुष्पेंद्र रविदासिया, अनिल दास, सूर्या कर्णवाल, हर्षवर्धन, विक्रम दास, कपिल दास, सुंदर, कुलदीप दास व प्रमोद समेत हजारों अनुयाईयो ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की।


0 टिप्पणियाँ