Ticker

6/recent/ticker-posts

सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की करायी गयी विशेष सफाई

सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की करायी गयी विशेष सफाई

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्वच्छ तीरथ अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम द्वारा स्टेशन स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर तक स्वच्छता के प्रति एक जन जागरुकता रैली निकाली गयी और मंदिरों की साफ सफाई के अलावा सड़क की भी विशेष सफाई की गयी अभियान के तहत महानगर के सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की भी विशेष साफ सफाई की गयी और चूना आदि का छिड़काव किया गया। 

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर आज स्वच्छ तीरथ अभियान के तहत महानगर के हलालपुर, काजीपुरा, चकहरेटी, लाहियागढ़, मनोहरपुर सहित सभी सामुदायिक शौचालयों तथा दीवानी कचहरी, नवाबगंज चौराहा, टैक्सी स्टैंड, गांधीपार्क, कलक्ट्रेट, एसबीडी हॉस्पिटल आदि सभी सार्वजनिक शौचालयों की विशेष साफ सफाई की गयी और चूना आदि का छिड़काव किया गया। इसके अलावा वाल्मीकि मंदिर रेलवे स्टेशन से हनुमान मंदिर घंटाघर तक सड़कों  की विशेष साफ सफाई की गयी और और सड़क पर इधर उधर पड़ी पॉलीथिन आदि एकत्रित कर उसे निस्तारण के लिए भेजा गया। रैली में मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल सफाई निरीक्षक  सुधाकर व आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स के वालंटियर भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त हर रोज की तरह शहर के सभी मंदिर क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई के साथ-साथ रंगोली बनाकर भी सजाया गया।

पार्को व नालों का निरीक्षण

इसके अतिरिक्त अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने क्षेत्रीय पार्षद चौधरी वीरसेन सिद्धू को साथ लेकर भगवती कॉलोनी में नालों और पार्को का  निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा पीडब्ल्यूडी द्वारा बनायी जा रही सड़क का भी निरीक्षण किया। क्षेत्रीय लोगों ने निगम अधिकारियों को पार्क सौन्दर्यीकरण के लिए अनेक सुझाव दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रतियोगिताएं युवाओं, बच्चों के लिए प्रेरणादायक होती है-चौ नीरपाल सिंह