संयम अरोड़ा को अध्यक्ष और संजय शर्मा को प्रभारी बनाया गया
महामंत्री पवन नारंग , सौरभ बंसल को बनाया गया, उपाध्यक्ष के पद पर पारस मेहता , राज अरोड़ा , अरुण मिश्रा, अमित गुप्ता , अमित शर्मा , अभिषेक शर्मा , सुनील ठकराल , यश आहूजा कोषाध्यक्ष मनीष आहूजा , मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश पांडे विशु वर्मा को बनाया गया। मंत्री पद पर करुण कांत शर्मा , वरुण कुकरेजा , आयुष भारती ,संदीप सोंधी , पंकज धीमान और आशु सुधा राजकुमार मेहंदीरत्ता मयंक चावला , अनिल नारंगजी को मंत्री बनाया गया। कार्यक्रम में संरक्षक राजेंदर् गर्ग गुप्ता , जिला महामंत्री मनोज ठाकुर राजकुमार कालड़ा कोषाध्यक्ष नवीन सिंगल राजेंद्र सिंह कोहली , महानगर महामंत्री विजय गुप्ता प्रदीप शर्मा उपाध्यक्स अनुज जैन जिला युवा अध्यक्ष रवि वैशय संदेश खुराना कोर्ट रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन कालरा मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ