राष्ट्रीय मानव अधिकार समिति द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी नसीम आज़ाद को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
मानव अधिकार समिति उत्तराखंड द्वारा रुड़की में आयोजित कार्यक्रम में नगर के पर्यावरण प्रेमी, वरिष्ठ समाजसेवी व आज़ाद भारत सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीम आज़ाद को उनके सेवाभाव पर्यावरण संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया।मानव अधिकार समिति के मोहम्मद आदिल फरीदी ने कहा कि नसीम आज़ाद युवाओं को पर्यावरण के सरंक्षण और सेवाभाव की अलख जगा रहे हैं जो सराहनीय कार्य है।ये देश और समाज के भविष्य के लिए ज़रूरी है।नसीम आज़ाद ने कहा कि हमारी संस्था नेत्र शिविर,चिकित्सा शिविर, पौधरोपण,कम्बल वितरण, राशन वितरण आदि कार्यक्रम करती है इससे हमें अपार शांति मिलती है।नसीम आज़ाद के सम्मानित किए जाने पर चेयरपर्सन रेणु बालियान, प्रतिनिधि कुलदीप बालियान,ब्लॉक प्रमुख विजयपाल सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार,पूर्व चेयरमैन शहाबुद्दीन अहमद,अनिल अग्रवाल,प्रदीप चौधरी,विवेककान्त, कुलदीप गोयल,क़ाज़ी नदीमुल हक़,असलम मलिक, जमील फोरमैन, रविंद्र चौधरी, रोहित राज गौतम,अरविंद सिंह,पवन सिंह,शाहान अहमद,संत सूरज दास,नासिक नजमी,गालिब हबीब, इरफ़ान सुल्तान, डॉ राशिद वफ़ा,नोशाद फ़ारूक़ी ने नसीम आज़ाद को बधाई दी है।

0 टिप्पणियाँ