Ticker

6/recent/ticker-posts

वैश्य समाज के लोगों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं-संजय गर्ग

वैश्य समाज के लोगों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं-संजय गर्ग

देश की आजादी से लेकर अब तक राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज की प्रमुख भूमिका -अमर गुप्ता

कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वैश्य महासम्मेलन में पहुंचे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

वैश्य समाज के प्रमुख नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री  संजय गर्ग ने वैश्य महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी से लेकर अब तक राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज ने जो भूमिका निभाई है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन पिछले कुछ समय से वैश्य समाज के लोगों का उत्पीड़न बढ़ा है, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसका एकमात्र समाधान एकजुटता है। इस दौरान समाज के कमजोर लोगों को न्याय दिलाने और उनके उत्थान के लिए चार कमेटियों का गठन किया गया।

वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित वैश्य महासम्मेलन में कड़ाके की ठंड के बावजूद जिले के कौने कौने से बड़ी संख्या में लोग अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचे। सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज में अपार क्षमता है। यह क्षमतावान समाज है। इस समाज ने अपने पोषण के साथ हमेशा सर्वसमाज का भी मददगार रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त राष्ट्र का दर्जा दिलाने में भी वैश्य समाज का विशेष योगदान रहा है। जब भी राष्ट्र व समाज को वैश्य समाज की जरूरत पड़ी है, हमेशा आगे बढ़कर वैश्य समाज ने तन, मन और धन से राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। लेकिन पिछले कुछ समय से समाज का उत्पीड़न बढ़ा है, समाज राजनीतिक रूप से पिछड़ रहा है, इसका एकमात्र समाधान एकजुटता है। लोकतंत्र में दूसरे समाज के लोगों ने येन केन प्रकारेन "शाम, दाम, दंड, भेद" वाली नीतियां अपनाकर अपनी योग्यता के खिलाफ राजनीतिक शक्तियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज का अहम योगदान रहा है, सर्व समाज के लिए हास्पिटल, धर्मशाला, स्कूल, मंदिरों का निर्माण करवाकर वैश्य समाज ने हमेशा से ही अपना अहम योगदान दिया है।समिति के जिलाध्यक्ष  पवन गोयल ने कहा कि समाज को आबादी के अनुरूप राजनीति में हिस्सेदारी चाहिए और समाज इसे लेकर रहेगा।वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप मित्तल, पूर्व प्रधानाचार्य योगेश गुप्ता, बार संघ अध्यक्ष राजीव गुप्ता  अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि समस्त राजनीतिक दलों को स्पष्ट संदेश है कि वे वैश्य समाज के राजनीतिक अधिकारों की अनदेखी न करे। वैश्य समाज अगर सरकार बनाना जानता है तो सरकार को हटाना भी जानता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज हमेशा अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहा है।

वैश्य महासम्मेलन में सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव हुए पारित किए गए ।पारिवारिक एवं न्यायिक विवादों के लिये न्यायालयों के चक्कर न लगाकर आपसी संबंध एवं सहमति से समाधान हेतु एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें  एडवोकेट प्रदीप मित्तल,  प्रो. योगेश गुप्ता, राजीव गुप्ता को शामिल किया गया। दूसरी कमेटी में  फीस  देने में अक्षम परिवारों के बच्चों की पढ़‌ाई जारी रखने हेतु कमेटी का गठन किया गया  जिसमे अरविंद गोयल को अध्यक्ष बनाया गया न्यायिक एवं सामाजिक विषयों के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया गरीब कन्याओं के विवाह मे सहयोग  के लिये कमेटी का गठन किया गया  जो और जिलों से भी सम्पर्क करने का काम करेगी। जिसका  राजीव ठेकेदार व अमर गुप्ता जी को संयोजक बनाया आज इंटरनेशनल शूटर अंकुर गोयल को उसकी उपलब्धि पर सम्मानित किया गयासम्मेलन को डा०पी.डी.गर्ग, शीतल बिश्नोई गोयल बीजेपी महानगर महामंत्री अमित गर्ग भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय सहसंयोजक  विवेक गुप्ता जी पवन गोयल, बृजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,पवन गोयल अरविन्द गुप्ता,  नीरज गर्ग, सुनील गुप्ता,  राकेश जैन, नवीन गुप्ता, मयंक गर्ग, मदन मोहन मित्तल  पंकज गर्ग   बृजेश गुप्ता संजय गुप्ता राकेश गुप्ता विशाल बंसल पंकज सिंघल सचिन गर्ग नरेश गोयल पंकज गुप्ता प्रवीण गुप्ता डॉ गौरव गुप्ता विभु गोयल रजत गुप्ता अजय गुप्ता अमित अग्रवाल श्लोक गर्ग राम गुप्ता इंदु गुप्ता  रीमा गुप्ता अंशु गुप्ता  आशु गोयल स्वाति गर्ग आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।संचालन बेस्ट अग्रवाल सभा सामान्य समिति के जिला महामंत्री रवि गुप्ता ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आयुक्त कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट में दिलाई गयी संविधान की शपथ