गौकशी में लिप्त पाए जाने वालों को किसी सूरत बक्शा नहीं जाएगा-नरेंद्र कुमार शर्मा
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने थानाक्षेत्र के गौकशी में जेल जा चुके गोकशों व मीट कारोबार से जुड़े लोगों के साथ कोतवाली परिसर में बैठक कर सख़्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि थानाक्षेत्र में गौकशी पूरी तरह बंद करना हमारा लक्ष्य है।यदि कोई भी व्यक्ति गौकशी में किसी भी प्रकार से लिप्त पाया जाता है तो उसे किसी सूरत बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि जो लोग गौकशी में जेल जा चुके हैं वह भी और इससे संबंधित रह चुके हैं वह भी गाँठ बाँध लें कि यदि ऐसा कुछ किया तो उन्हें कोई बचा नहीं पाएगा।उन्होंने कहा कि यदि कोई गौकशी करे तो उसकी सूचना पुलिस दें।सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।कोतवाली प्रभारी ने सभी को भविष्य में गौकशी से दूर रहने और न किसी को गौकशी करने देने की शपथ दिलाई।इस दौरान मुन्तज़िर, आज़ाद, ज़ाहिद,शमशेर, इकराम,इरफ़ान, याक़ूब,अकबर, आशु,गुलशेर,अनीस,असलम,अनवार, सादा,फाजिल,आमिर,वसीम अफ़ज़ाल, रहीस,रियासत, शहज़ाद,सोनू,सदाक़त आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ