लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारो को विजयी बनाने के लक्ष्य में जुट जायें-शमीम अहमद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
मल्हीपुर रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय और कोंबो का पुल पर जिला महासचिव तहसीन सिद्धिकी की अगुवाई जिलाध्यक्ष शमीम अहमद का जन्म दिन बड़ी सादगी के साथ केक काटकर मनाया गया। इस अवसर जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा अगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारो को विजयी बनाने के लक्ष्य में जुट जायें जिससे पार्टी सुप्रीमों जंयत चौधरी के हाथों को मजूबत किया जा सके। उन्होंने दावा करते ह्ए कहा केन्द्र में बनाने वाली सरकार में रालोद की भूमिका अहम होगी। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता जी जान से चुनाव की तैयारियो लग जाये, जिससे हम जीत का लक्ष्य हासिल कर सकें। उन्होंने जन्मदिन मनाने वाले सभी लोगों का आभार जताया।इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष साजिद अली ,इमरान सिद्धिकी,जिला महासचिव मोहतरीन,जिला सचिव मो समी ,मिट्ठू,स्वालेहीन,जिला महामंत्री मुरसलीन अंसारी,पंकज कुमार, नवीन कुमार,शौकीन सिद्धिकी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ