Ticker

6/recent/ticker-posts

वन गुर्जरों की समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता -जिलाधिकारी

वन गुर्जरों की समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता -जिलाधिकारी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर,-मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र जनपद के सबसे दूरस्थ क्षेत्र मिर्जापुर थाने के अंतर्गत रहने वाले वन गुर्जरों की बस्तियों में पहुंचे। वहां पहुंचकर जिलाधिकारी ने उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनको सरकार द्वारा दी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। बस्ती में रहने वाले पात्रों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किए। छोटे बच्चों को बिस्कुट के पैकेट भी दिए।

जिलाधिकारी ने वन गुर्जरों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए।  उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों में विभागो द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से कैंप लगवाकर स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत वन गुर्जरों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ राशन कार्ड भी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह जनपद के अन्य पात्रों को सुरक्षा कवच धारण करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए गए है उसी तरह जो वन गुर्जर शेष बचे हैं उनके भी आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ पात्रता के हिसाब से अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बस्ती में रहने वाले परिवार के मुखिया जी से राशन कार्ड एवं अन्य योजनाओं के मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा जिस पर मुखिया जी संतुष्ट नजर आए।  जिलाधिकारी ने उनके बच्चो को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्कूल में दाखिला दिलाने की बात की जिसपर मुखिया जी ने भी सहमति दी। इसके बाद डीएम ने बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालयों में एडमिशन कराने के निर्देश बेसिक जिला अधिकारी को दिए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वन गुर्जरों को पात्रता के अनुसार सभी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करते हुए उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोडा जाए। मार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों का भी किया निरीक्षण जिलाधिकारी ने सहारनपुर से मिर्जापुर विकास नगर जाने वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया। वहां चल रहे सड़क एवं पुल के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा और कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क और  पुल बनने से इस मार्ग के आवागमन में और भी सुविधा होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हरियाली तीज पर महिलाओं ने मेंहदी लगाकर मनाई तीज