पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार-पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने आभार प्रकट करते हुए कहा किकेंद्र सरकार एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार और धन्यवाद चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित करना देश के हर नागरिक का सम्मान है किसान और कमेरों के लिए तो इससे बड़ा और कोई त्यौहार नहीं हो सकता। क्योंकि स्व चौधरी चरण सिंह जी ने किसान के हितों के लिए और किसानों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।उन्होंने देश के के किसानों के लिए बड़ा संघर्ष किया है अपने जीवन में देश के लिए अतुल्य योगदान की खातिर चौधरी चरण सिंह जी भारत रत्न जैसे इस सर्वोच्च सम्मान के वाकई हकदार थे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार ने चौधरी साहब को भारत रत्न देकर देश के हर नागरिक का सम्मान दिया है।
0 टिप्पणियाँ