Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नये आयाम स्थापित किये-महापौर

मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नये आयाम स्थापित किये-महापौर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नये आयाम स्थापित किये है। आज जहां भारत सामरिक दृष्टि से आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रहा है वहीं दुनिया की पांचवीं आर्थिक शक्ति के रुप में उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना, जननी सुरक्षा योजना, किसान सम्मान निधि योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। योजना की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जा रही है।

महापौर वार्ड 11 में नगर निगम द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उज्जवला योजना की लाभार्थी नरगिस व साहिबा को निशुल्क गैस कनेक्शन और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी आयशा व सोनिया को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। पीओ डूडा वेदप्रकाश ने विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। सरकार द्वारा भेजी गयी वैन के माध्यम से भी लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। महापौर ने सभी लोगों को शपथ भी दिलायी। इसके अलावा भाजपा महानगर महामंत्री शीतल विश्नोई, मंडल अध्यक्ष किशोर चौधरी, विपुल पंवार, चरण सिंह व शिवाली शर्मा ने भी सम्बोधित किया। वार्ड 9 मनोहरपुर में नगर निगम द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को सम्बोधित करते हुए भाजपा महानर अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, नागरिक होने का कर्तव्य निभाने, भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने तथा देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने की शपथ दिलाई। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, क्षेत्रीय पार्षद मोहर सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित सैनी, आदि ने भी सम्बोधित किया। कंवरपाल, योगेंद्र लाला, संतोष यादव, प्रमोद सैनी, अभिजीत सैनी व पार्षद प्रतिनिधि संदीप चौधरी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। कार्यक्रमों का संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने अमित जैन को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया