Ticker

6/recent/ticker-posts

जयराम प्रधान द्वारा फड़ौली में धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा

जयराम प्रधान द्वारा फड़ौली में धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

अंबाला-जनपद के गांव फडौली में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की भव्य प्रतिमा को धूमधाम से मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहारनपुर से पहुंचे वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने मंदिर में संगमरमर की संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की विशाल प्रतिमा भेंट करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें गुरुजी की दया से सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है क्योंकि बड़े भाग्य से गुरुसेवा का मौका मिलता है। उन्होंने सभी से संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समन दास जी महाराज व बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कहते हुए शिक्षित होने की बात कही। मंदिर प्रांगण में महात्मा राजपाल दास, महात्मा शशिदास, महात्मा हिम्मत दास, महात्मा विनय दास, महात्मा राजू दास, महात्मा दिनेश दास व पत्रकार एसडी गौतम द्वारा गुरु परंपरा से मंदिर प्रांगण में हवन कर प्रतिमा स्थापना कराई गई। प्रतिमा स्थापना से पूर्व ग्रामीणों द्वारा फूलो की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया तो वही कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व गांव दुबली में फूलचंद चेयरमैन, सतपाल सिंह, सुरेंद्र, अनिल कुमार, श्रवण व राजकुमार समेत सैकड़ो लोगो द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान गुरुदेव सिंह, इंद्रराम, जसविंद्र सिंह, राकेश कुमार, सुरजीत राणा, गौरव एडवोकेट, बिट्टू खालसा, संटी, मोहनलाल, बाबूराम, संदीप कुमार, करतारा राम, विजय कुमार, रोहित, डॉ० विश्वास कुमार, आकाश, जगदीश, अंकित बावरे, जस्सी, रजनी, ममता, सिमरन कौर, नीतू, पायल, प्राची, रिद्धि, रेणु, दिव्या, प्रियंका, मुस्कान, रिया व सानिया समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने पुष्प वर्षा कर किया कांवड़ियों का स्वागत।