भीम आर्मी जय भीम संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को मांगपत्र सौंपा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
आज जिला अध्यक्ष सन्नी गौतम के नेतृत्व मे रविदास छात्रवास से पैदल संविधान बचाओ यात्रा निकाली। यह यात्रा संत रविदास छात्रावास से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली गयी जिसका उद्देश्य बहुजन समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार व देश में भारतीय संविधान होने के बावजूद भी दलित समाज पर लगातार हमला हो रहा है चाहे वह स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी हो या अन्य कोई शिक्षण संस्थान दलित समाज के बच्चे जातिवाद के चलते आत्महत्या कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार में दलितो पर लगातार हमले हो रहे है इस पर तत्काल रोक लगाई जाये। एस.एफ. आई. के जिलाध्यक्ष सागर गौतम ने बताया कि राज्य की सरकार ने पिछले 07 वर्षो से छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा रखी है।शिक्षण संस्थानों में लगातार फीस वृद्धि हो रही है। नई शिक्षा नीति को छात्र व छात्राओ के ऊपर जबरदस्ती थौंप दिया गया है जो छात्र/छात्राओ के लिए घातक साबित हो रही है।यात्रा मे - संजीव नोटियाल, सन्दीप कालियान, नफे सिंह, सिमोन गौतम, शिवम खेवडिया, विक्की, संदीप मौर्य, अजय नोटियालय, अंकित, जोनी खन्ना, प्रदीप, कुलदीप, सोनू, मांगेराम आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ