Ticker

6/recent/ticker-posts

सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा की गई जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज

सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा की गई जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तरांचल के हल्द्वानी में कल हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर यूपी पुलिस भी हाईअलर्ट पर हो गई है।  कल से ही सब जंगह पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है और सर्व समाज लोगों से पुलिस प्रशासन वार्ता कर शांति की अपील की गई है। 

आज जुम्मे की नमाज के दिन पुलिस प्रशाशन की मौजूदगी मे जुमे की नवाज़ शांतिपूर्वक संपन्न हुई।क्षेत्रों और शहर की बड़ी मस्जिदों के आसपास गश्त किया और लोगों से भाईचारे का आह्वान किया। वही नगर की बड़ी मस्जिदों और मुख्य चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात दिखे।हालांकि नगर में सामान्य रूप से जुमे की नमाज अदा की गई और नमाज अदा करके लोगों ने अल्लाह से दुआ की और अपने घरों को लौट गए, सहारनपुर के एसएसपी डॉ0 विपिन ताडा ने बताया कि आज जुमे की नमाज को लेकर सभी पक्षों से लगातार वार्ता जारी है, सौहार्दपूर्ण वातावरण है। व्यापारी वर्ग व गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता की जा रही है। उन्होने बताया कि सभी जगह पुलिस फोर्स की मोबाइल लगायी गयी है। पुलिस फोर्स की मोबाइल भ्रमण पर है। सभी पुलिस अधिकारियों को अलग-2 क्षेत्र बांटा गया है, जिससे कोई समस्या न हो इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहायक आयुक्त खाद्य व औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह का डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत