Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदू योद्धा परिवार के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 हिंदू योद्धा परिवार के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-चैस्बर आफ इन्डस्ट्रीज व सर्विसेस द्वारा आगामी 23 फरवरी को समन्वय 2024 के रूप में प्रख्यात गायक सोनू निगम नाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज को द्वारा शराब एवं मांसाहारी व्यंजनों ऑफर दिए जाने का रोक लगाते हुए आज हिंदू योद्धा परिवार के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और इस संबंध में जिला अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।

आज हिंदू योद्धा परिवार के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और आगामी 23 फरवरी को होने वाले आयोजन को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन कार्यो ने जिला अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 'भारत एक आध्यात्तिक देश है जिसकी आत्मा देश नी अमूल्य संस्कृति है क्योंकि किसी भी देश का विकास उसकी युवा पीढ़ी पर ही निर्भर करता है। ऐसे में चैस्बर आफ इन्डस्ट्रीज व सर्विसेस द्वारा आगामी 23 फरवरी को स्वास्तिक  रिर्सोट में समन्वय 2024 के नाम से प्रख्यात गायक सोनू निगम के लाइव कन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आगन्तुको को  विदेशी शराब व मांसाहारी व्यवन का ऑफर दिया जा रहा है जिसके लिए अनेक स्थानों पर  बड़े बड़े होल्डिंग्स लगाए जा रहे हैं वही केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं और युवाओं को  कौशल विकास मिशन के स्टार्ट अप योजना के अन्तर्गत रोजगार के क्षेत्र से आत्मनिर्भर  का भागीरथी प्रयास कर रही है वही दूसरी और चैम्बर ऑफ इन्डस्ट्रीज सर्विसेस खुलेआम युवाओ गर्त में धकेलने पर आमादा को विदेशी शराब परोसकर युवापीढ़ी को नशे की लत में डालना चाहती है।  उनका संगठन युवाओं के नशे को किसी र्भी कीमत पर जायज नहीं ठहराया जा रहा  है। जिसे किसी भी सहन नही किया जा सकता  है। हिन्द योद्धा परिवार भारतीय संस्कृति व मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है इस लिए समय समय पूर जागरूकता अभियान चलाकर गौ संवर्धन रक्षा करने के कार्य में लगा रहता है तथा भारतीय संस्कृति  के मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिये  प्रार्थना है कि प्रस्ताविक कार्यक्रम समन्वय 2024 पर तत्काल   रोक लगायी जाये। ताकि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलन से रोका जा सके। हिन्दू योद्धा परिवार कोई भी कुर्वानी देने से पीछे नहीं हटेगा तथा कार्यक्रम स्थल पर जोरदार प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मिल रहा है वाई पी सिंह