सहायक आयुक्त खाद्य व औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह का डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत
रिपोर्ट जोगेन्दर कल्याण
सहारनपुर-डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन रजी के तत्वोंधान मे घंटाघर होटल सभागार मे दवा व्यापारियों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि मनोज वर्मा (सहायक आयुक्त खाद्य )व औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह का एसोसिएशन ने स्वागत किया
बैठक मे जिला महामंत्री सुनील ठाकुर ने कहा आल इंडिया ड्रग पोर्टल ONDLS मे बहुत सी कमिया है जिनमे मॉडिफाइकेशन की आवशयकता है यह पोर्टल पूर्व मे निवेश मित्रा पोर्टल की तरह सरल होना चाहिए उन्होंने कहा एक दवा व्यापरी लाइसेंस लेता है सरकार को जी एस टी टैक्स देता है अपने प्रतिष्ठान पर कर्मचारी को रोजगार देने का काम करता लेकिन कुछ लोग दवा व्यापार और दवा व्यापारी को को बदनाम करने का काम करते है ऐसे व्यक्तियों को विभाग और व्यापारियों को मिलकर जवाब देने और सुधरने का काम करना होगा औषधि निरीक्षक राघवेंद्र जी ने कहा सभी फुटकर व थोक दवा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर फार्म 35 रखे गे जो संस्था द्वारा वितरित कर दिया जाये गा सभी दवा व्यापारी ड्रग नियमों के अनुसार कार्य करें संस्था के अध्यक्ष विजय सैनी और चेयरमेन ग्रीस तलवार ने कहा की सभी दवा व्यापारी बिल से औषधीयों का क्रय विक्रय करें सडुल H1 का रिकार्ड रखे फ्रिज की दवा फ्रिज मे रखे एक्सपायरी मेडिसिन अलग बॉक्स मे रखे बैठक मे सरसावां अध्यक्ष हरजीत सिंह रगूला, नकुड़ अध्यक्ष जय प्रकाश, नांगल अध्यक्ष संजीव, रामपुर अध्यक्ष मनोज शर्मा दीपक सैनी अपने साथियो के साथ आये बैठक मे संस्था के कोषाध्यक्ष ललित दीक्षित, रिटेल चेयरमेन नवीन खुराना, अजय मालिक, मनोज सचदेवा, देवेद्र वत्स, नितिन गोयल नरेश अग्रवाल आशीष मित्तल विपिन ठाकुर विकास राणा विपिन मलिक अमित यश शर्मा सनी प्रेम सागर ग्रोवर अरोरा विकास सैनी पंकज ढींगरा वीरेंद्र शर्मा, विवेक शर्मा महेश सेठ संजय शर्मा नीरज गुप्ता विजयपाल अरुण रोहिला,विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे संचालन मनोज कपूर ने किया।
0 टिप्पणियाँ