Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम ने ढमोला नदी में बने एक दर्जन अवैध निर्माण किये ध्वस्त

निगम ने ढमोला नदी में बने एक दर्जन अवैध निर्माण किये ध्वस्त

ढमोला नदी पर नये पुल के निर्माण का रास्ता साफ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ढमोला नदी पर नये पुल के निर्माण में बाधक बन रहे करीब एक दर्जन अवैध कब्जों को आज नगर निगम ने दो जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही पिछले करीब एक साल से अटका पुल निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया। यह पुल जोगियान पुल की ओर से आने वाले मार्ग को ढमोला पुल के निकट जोडे़गा। 

स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत ढमोला नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण का उद्देश्य पुराने शहर से देहरादून रोड़ जाने वाले टैªफिक को पुल जोगियान से सीधे राकेश सिनेमा के सामने से होते हुए देहरादून रोड पर पहुंचाना है ताकि लोगों को घंटाघर की भीड़-भीड़ में न फंसना पडे़। पुल का निर्माण ढमोला नदी पर आधा से ज्यादा हो चुका है लेकिन ढमोला नदी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से कच्चे-पक्के व टीन शेड डालकर करीब एक दर्जन कमरे व झोपड़िया खड़ी कर अतिक्रमण कर लिया गया था। इस अतिक्रमण के कारण पुल का निर्माण पिछले करीब एक वर्ष से अधर में लटका था। स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए जिला प्रशासन को लिखा था। जिस पर प्रशासन द्वारा नायब तहसीलदार सदर की अध्यक्षता में एक राजस्व टीम का गठन कर ढमोला नदी क्षेत्र की पैमाइश करायी गयी। 
उपजिलाधिकारी सदर द्वारा स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त को भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया कि नायब तहसीलदार सदर सहारनपुर द्वारा अपनी जांच आख्या दिनांक 24 जुलाई 2025 प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है कि राजस्व टीम द्वारा मौके पर उपस्थित होकर चिह्नित किये गए प्रस्तावित निर्माण स्थल के संरेखण के सम्बंध में आवश्यक जांच एवं अभिलेखों का अवलोकन किया गया एवं सम्बंधित स्थल को चिह्नित करने हेतु आवश्यक पैमाइश की गयी। जांच के दौरान पाया गया कि सम्बंधित भूमि पर सभी सरकारी विभाग के नामों का इंद्राज है। कोई भी निजी स्वामित्व की भूमि नहीं है। नकल खेवट, खतौनी खसरा के अवलोकन से विदित है कि जहां पर ब्रिज का संरेखण आ रहा है, वह सरकारी भूमि तस्दीक हुई है।प्रशासन से यह रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जनकपुरी पुलिस के साथ उक्त स्थल पर जेसीबी लेकर पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी। सुधीर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को ही सम्बंधित क्षेत्र में एनाउंस करा दिया गया था कि अतिक्रमणकारी कल सुबह तक अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा मजबूरन निगम को हटाना पडे़गा। अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा कल ही अपना सामान हटाकर कब्जा खाली कर दिया गया था। जबकि कुछ लोगों ने निगम की टीम पहुंचने के बाद अवैध रुप से बनाये गए अपने कमरों से सामान उठाया। शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा अवैध रुप से बनाये गए करीब एक दर्जन कच्चे-पक्के कमरों व टीन शेड को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। कार्रवाई के दौरान जीएम स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह, निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरि प्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व प्रवर्तन दल के जवानों सहित तहसील के कानूनगो एवं लेखपाल भी शामिल रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मिल रहा है वाई पी सिंह