Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड 68 के पार्षद हाजी इमरान सैफी सफाई क्रमचारियो को भेट किये उपहार

वार्ड 68 के पार्षद हाजी इमरान सैफी सफाई क्रमचारियो को भेट किये उपहार

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- ईद पर चुनाव था इस लिए चुनाव मे व्यस्त होने के कारण आज वार्ड 68 के पार्षद कार्यकारणी सदस्य हाजी इमरान सैफी  व पार्षद प्रतिनिधी रिहान अली -ने सफाई क्रमचारियो को उपहार बांटने का कार्यक्रम पार्षद कार्यालय सराय कलंदर बक्श मे किया गया 

उपहार पाकर सफाई क्रमचारियो ने पार्षद इमरान सेफी को ईद की मुबारक बाद दी -इस मोके पर हामिद सेफी ने अपने विचार व्यकत किये हामिद सेफी  ने कहा-ने की जब हम लोग सड़को पर कूडा फेकते हे तो हम को सौचना चाहिए की इस कुडे को उठाने वाला व्यक्ती भी हमारी तरह इंसान हे अनीस मलिक ने कहा-की जब से सफाई नायक श्री सिद्धार्थ की नियुक्ती वार्ड 68 मे हुई हे जब से वार्ड 68 मे सफाई वेवस्था दुरस्त हो गई हे - इस मोके पर  - पार्षद प्रतिनिधी रिहान अली - जीशान सैफी - अकबर सेफी- राव मसरूर अनीस मलिक - उस्मान सेफी सफाई नायक सिद्धार्थ कुमार ओमपाल प्रदीप सुशीला खेड़ा सागर आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारी समाज है देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़