Ticker

6/recent/ticker-posts

सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की गहनता से ली जानकारी

सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की गहनता से ली जानकारी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सामान्य प्रेक्षक श्री संकेत एस भोंडवे आईएएस एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु समस्त प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।

बैठक में सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को इलेक्टोरल रोल, रेंडमाइजेशन, पोस्टल बैलेट, ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम, ईवीएम अरेंजमेंट्स, बैलेट पेपर फॉर ईवीएम, पोलिंग स्टेशन, आदर्श आचार संहिता, व्यय मॉनिटरिंग, वलनरेबिलिटी मैपिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड कम्युनिकेशन प्लान, डेप्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग ऑफ माइक्रो आब्जर्वर, डेप्लॉयमेंट ऑफ फोर्स, ट्रेनिंग ऑफ पोलिंग स्टाफ, शिकायत निवारण तंत्र, पोल डे मॉनिटरिंग आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। श्री संकेत एस भोंडवे ने निर्देश दिए कि सभी राजनीतिक दलों को व्हाट्सएप गु्रप बनाते हुए एआरओ के मोबाइल नम्बर उपलब्ध करा दिए जाएं। निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधियों की जानकारी निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार निरंतर शेयर की जाएं। उन्होने निर्देश दिए कि 15 अपै्रल तक निर्वाचन संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। प्रोटोकाल के अनुसार आवश्यक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए जाएं। ईवीएम के स्थानान्तरण संबंधी वाहनों पर जीपीएस लगवाना शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। पोलिंग स्टेशनों पर निर्धारित सभी सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि किसी मतदाता को किसी प्रकार की समस्या न हो। पुलिस बल की तैनाती समय से की जाए। मतदान के तहत लगे कार्मिकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। प्राप्त होने वाली शिकातयों को समय से निस्तारित किया जाए। सी-विजिल का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। मतदान के दिन किए जाने वाले कार्यों की सूची लें ताकि किसी भी समस्या का समाधान त्वरित एवं नियमों के अनुसार किया जा सके। प्रभारी अधिकारी सौंपे गये उत्तरदायित्वों को जिम्मेदारी से निभाएं।इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, एमसीएमसी सहप्रभारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष सपा चौ0 अब्दुल वाहिद,  अब्दुल गफूर, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री राजकुमार पंवार, जिलाध्यक्ष आप श्री विशाल गौतम, निर्दलीय प्रत्याशी शबनम कुरैशी, भाजपा से श्री विरेन्द्र पुण्डीर, श्री योग चुघ सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा