डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता हुए "गुरु सम्मान" से सम्मानित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
"गुरु सम्मान 2024" से सम्मानित होने के क्रम में आज कॉलेज में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ0 अजय कुमार गुप्ता की इस उपलब्धि पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। एनसीसी अधिकारी एवं भूगोल प्रवक्ता ब्रिजेश पुंडीर ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि निश्चित रूप से हम सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का गौरव बढ़ाने वाली है तथा यह उपलब्धि हम सभी की कार्यशैली को ऊर्जावान बनाएगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अजय कुमार गुप्ता ने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए इस सम्मान के लिए विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगा।डॉ अजय कुमार गुप्ता को उनके शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए पूर्व में भी वैद्य केशोराम मैमोरियल सोसायटी उत्तर प्रदेश द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय स्मृति सम्मान सहित अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर संजय कुमार शर्मा,बबीता, नवीन गुलाटी, रामवीर सिंह, मुनीश कुमार,सुधीर शर्मा,महेंद्र पाल,सुबोध पुंडीर,सुनील सिंह,अमित कुमार,अंजू गलिहान ,नेहा सैनी, सोनिया, जय किशन सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ