इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने प्राचार्य डॉ ओमकार सिंह को किया सम्मानित
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा क्षेत्र में अर्धसैनिक बल व पुलिस फ़ोर्स भेजा गया था जिनके ठहरने के लिए पुलिस प्रशासन ने विभिन्न स्कूलों में व्यवस्था की थी।प्रसिद्ध शिक्षण संस्था गोचर महाविद्यालय में भी फ़ोर्स को ठहराया गया था जहाँ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओमकार सिंह द्वारा फ़ोर्स के लिए विशेष सहयोग किया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ गोचर महाविद्यालय पहुँच प्राचार्य डॉ ओमकार सिंह को बुके, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालयों के सहयोग से हमें काफी आसानी रही है औरचुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में सफलता मिली है।गोचर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओमकार सिंह ने कहा कि हम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के आभारी हैं।भविष्य में भी जब भी जैसी भी जहाँ भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी हम अपनी ज़िम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करने के लिए तत्पर रहेंगे।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गोचर महाविद्यालय के अलावा गोचर कृषि इंटर कॉलेज, इंडिया टुडे पब्लिक स्कूल आदि के प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया गया है।इस दौरान एसआई सुमन यादव,एसआई अरविंद सिंह मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ