सैनी क्रिकेट टीम ने 120 रनो से एसबीबीए क्रिकेट टीम से जीता मैच
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 39.4 ओवर मैं 290 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी । बल्लेबाजी मैं सैनी क्रिकेट एकेडमी कि ओर से दीपांशु ने 78 ओर हर्षित ने 53 रनो का योगदान दिया वही गेंदबाजी मैं एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से जाकी ने 3 ओर भवनेश , मोंटी , सौर्वभ ने 2–2 विकेट लिए । एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की टीम को 291 रनो का लक्ष्य मिला । रनो का पीछा करने उतरी एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की टीम 29.2 ओवर मैं 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने यह मैच 120 रनो से जीत लिया । बल्लेबाजी मैं एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदित्य वर्मा ने 80 रन ओर मोंटी ने 23 रनो का योगदान दिया वही गेंदबाजी मैं सैनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से संयम ने 3 ओर रमन , अभिनव व वंश ने 2–2 विकेट लिए । इस मैच का मैन ऑफ द मैच दीपांशु शर्मा को चुना गया ।।

0 टिप्पणियाँ