राजनीति में किसानों की हिस्सेदारी में चौ ० अजित सिंह की भूमिका को नकारा नही जा सकता-चौ0 धीर
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर -कोर्ट रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रालोद सुप्रीमो प्रम श्रद्धेय चौ० अजित सिंह की तीसरी पुण्य तिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण,हवन यज्ञ एवं विचार गोष्ठी कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष राव कैसर व प्रदेश महा सचिव चौ ० धीर सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति विशेष कर किसान राजनीति में किसानों की हिस्सेदारी एवं महत्त्व बढ़ाने में चौ ० अजित सिंह की भूमिका को नकारा नही जा सकता। किसानों के उत्थान के लिए चीनी मिलों की दूरी को कम करना,गन्ने के रस से एथनॉल बनाने का फ़ार्मूला ब्राज़ील से लाकर उसका मिश्रण पेट्रोल डीज़ल में मिलाने की अनुमति कराना 40नयी चीनी मिलों की स्थापना करानाआदि निर्णय किसान की आर्थिक स्थिति मज़बूत करने में महत्व पूर्ण भूमिका है।कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय सचिव चौ० जगपाल दास,महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान,भूरा मलिक, सरदार ओमकार सिंह,रमेश चौहान,महावीर सैनी,प्रीतम सिंह सैनी,आकाश चौधरी,मोहित सेनी,सानना चौधरी,मोहित सैनी,वीरेंद्र सिंह तोमर,जसमेर प्रधान,शाहनवाज़,नाथी राम शर्मा,आयशा अदीब,अजय वर्मा, सचिन,देवेंद्र पवाँर आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ