अपर जिला जज की सुपुत्री कुमारी जोली मेहरा ने 12वीं कक्षा में 95% अंक किये हासिल
आज सी बी एस ई बोर्ड का कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित किया गया दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी जोली मेहरा ने 95% अंक हासिल किये । लीगल स्टडीज में 98% अंक हासिल करके इस विषय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । जोली मेहरा एक होनहार बालिका है जिसने दसवीं कक्षा में भी सेंट जेवियर स्कूल से 96% अंक हासिल किए थे । कुमारी जोली मेहरा ने बताया कि वह बीए एलएलबी करेगी और भविष्य में अपने पिता की तरह जज बनकर न्यायिक सेवा में योग योगदान करेगी । कुमारी जोली मेहरा के परिवार में पिता सहारनपुर दीवानी न्यायालय में जज है । माता ग्रहणी है और एक छोटी बहन है जो कक्षा तीन में पढ़ाई कर रही है । छोटी बहन भी बहुत होन हार बालिका है ।कुमारी जोली मेहरा के 95%प्राप्त करने जमाल साबरी एडवोकेट संयुक्त सचिव सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन ने शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की उनके साथ संदीप पंवार एडवोकेट, राव खालिद एडवोकेट, रुमन लाम्बा एडवोकेट, मेघा आदि ने भी बधाई दी।

0 टिप्पणियाँ