वार्ड 68 मे लगाया गया निशुल्क आँखो की चिकित्सा केंप
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर -वार्ड 68 से वरिष्ट पार्षद हाजी इमरान सैफ़ी की कोशिशो से आज सराय कलंदर बक्श पार्षद कार्यालय मे एक निशुल्क आँखो की चिकित्सा केंप आई क्यू हॉस्पिटल की जानिब से लगाया गया
ड़ा0 कर्म सिंह डा0 अंकुश कुमार नेत्र विशेषज्ञ ओर उनकी की टीम के दुआरा फ्री आँखो की जांच बी पी शुगर की जांच निशुल्क की गई - लगभग 105 लोगो की आँखो की जांच की गई नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ पार्षद हाजी इमरान सैफ़ी ने किया। पार्षद प्रतिनिधी रिहान अली ने कहा की आंखों को शरीर का अमूल्य अंग है उनकी समय समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच कराते रहना चाहिए इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया इस मोके पर पार्षद प्रतिनिधी रिहान अली खलीफा जावेद वरिष्ठ पत्रकार स्ययेद आजम ज़िशान सेफी शकील सेफी इसरार सेफी जावेद शमशी नसीम मलिक राव मसरूर सलीमं दौलत अकबर सैफी आदि लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ