कान्हा गौशाला में और सुधार की जरुरत -नगरायुक्त
नगरायुक्त संजय चौहान आज दोपहर करीब साढे़ बारह बजे नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोबर गैस प्लांट व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद तथा जनरेटर खराब पाये जाने पर नाराजगी जतायी। नगरायुक्त ने जनरेटर ठीक कराने तथा गोबर गैस प्लांट व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मेंटीनेंस कराकर उसे चालू कराने के निर्देश दिए। अनेक बछडे़-बछिया रास्ते में बिना शेड के बंधे पाये जाने पर गौशाला प्रभारी डॉ.संदीप मिश्रा ने नगरायुक्त को बताया कि क्षमता से अधिक संख्या हो जाने के कारण यह स्थिति बनी है। नगरायुक्त ने सभी गौवंश के लिए छाया में बांधने की व्यवस्था करने को कहा। प्रभारी गौशाला डॉ. मिश्रा ने बताया कि जिन गौवंश पर शेड नहीं है उनके लिए फिलहाल तुरंत व्यवस्था हेतु टाट व तिरपाल मंगाया गया है।नगरायुक्त ने कर्मचारी रजिस्टर का अवलोकन किया। प्रभारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि गौशाला में 34 कर्मचारी नियुक्त है। कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर प्रभारी गौशाला ने बताया कि कुछ कर्मचारियों की डियूटी रात में लगी है और कुछ कर्मचारियों की नंदी गौशाला में तथा कैटल कैचर व जेसीबी पर भी लगी है। नगरायुक्त ने वेरीफिकेशन के बाद अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। गौवंश के लिए भूसा, हरा चारा व चोकर का पर्याप्त स्टॉक तथा शुद्ध पेयजल पाये जाने पर नगरायुक्त ने संतोष व्यक्त किया।उन्होंने गौशाला में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के चलते गौशाला की सफाई व्यवस्था प्रभावित न होने पाए और नालियो में मलवा जमा न होने पाए। उन्होंने निरंतर सफाई के साफ एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त नगरायुक्त ने गौवंश के नीचे रबर की मैट, शेड से गोबर के नियमित निस्तारण, साफ-सफाई, गौवंश को चारा-भूसा देने के सम्बंध में भी अनेक सुझाव दिए।

0 टिप्पणियाँ