नेशनल यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव पिलखनी निवासी संजना पुत्री सिताब सिंह ने करनाल में आयोजित हुई सातवी नेशनल यूथ गेम्स अंडर 17 व आलमपुर एमादपुर तहसील बेहट निवासी अरुण बौद्ध ने अंडर 19 कबड्डी में खेलते हुए गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का मान बढ़ाया साथ ही 15 जून से 20 जून तक नेपाल में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। जिससे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। मेडल जीतकर अपने गृह जनपद लौटने पर खिलाड़ियों का वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान द्वारा मौहल्ला गढ़ी मलूक में फूलो की माला व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि आज बेटिया किसी से भी पीछे नहीं है जिसका उदाहरण समाज की बिटिया संजना द्वारा नेशनल यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में स्थान बनाना जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभी से खिलाड़ी संजना से प्रेरणा लेने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही। पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि ग्रामीण अंचल में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाना और सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी से आगे आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की बात कही।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रकम सिंह, महात्मा मांगेदास, कोच अरूण बौद्ध, सक्षम गौतम, अजीत दिनकर, प्रिंस प्रधान, सिताब सिंह, दिनेश बालियान, इलू बर्मन, पहल सिंह, शिवम, जेम्स गौतम, सुनीता प्रधान, भावना, काजल, नीलम व फैरी गौतम समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ