डिप्टी चीफ डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम,द्वारा मानव मन्दिर आवास विकास का किया आकस्मिक निरीक्षण
निरीक्षण में पाया कि वृद्वा आश्रम मानव मन्दिर में कुल 68 वृद्ध व्यक्ति पाये गये जिनमें 52 पुरुष व 16 महिलाएं है, इनमें एक सरोज नामक महिला रक्तचाप अधिक होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर मानव मन्दिर के मैनेजर पंकित कुमार सुपरवाइजर विश्वास कुमार मिले तथा मानव मन्दिर में वृद्ध महिलाओं के दो कमरे है जो कि साफ सुथरे है तथा वहाँ मौजूद महिलाओं से खाना, दवाईयां के बारे में पूछताछ की, सभी ने संतोषजनक स्थिति बतायी. उसके उपरान्त पुरुषों के रहने के स्थान का भी निरीक्षण किया, पुरुषों के लिए 08 कमरे है, सभी कमरे साफ सुथरे है तथा किसी ने भी खाना, दवाईयां आदि किसी प्रकार भी शिकायत नहीं की। इसके अतिरिक्त मानव मन्दिर में मनोरंजन कक्ष है जिसमें वहाँ रहने वालो के लिए कैरमबोर्ड, लूडो आदि खेलने की व्यवस्था है मानव मन्दिर में एक फिजियो थेरेपी सेन्टर भी है तथा व्यायाम के लिए एक बगीचा है तथा व्यायाम के उपकरण लगे हुए है जो सही अवस्था में है। इसके अतिरिक्त जो लोग बीमार हो जाते है उनके लिए स्थानीय डॉक्टर की व्यवस्था है जो समय समय पर मानव मन्दिर में आते है तथा एक कम्पाउन्टर हर दूसरे दिन मानव मन्दिर में आता है इसके अतिरिक्त मानव मन्दिर में एक रसोई घर, स्नानघर इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया जो सही अवस्था है।

0 टिप्पणियाँ