नगर निगम ने शुरु किया शहर से अवैध होर्डिंग हटाने का अभियान
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा महानगर में लगाये गए अवैध होर्डिंग व बैनर आदि हटाने का अभियान शुरु किया गया। सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि कर अधीक्षक साहब ंिसह के नेतृत्व में आईआर की एक टीम बनायी गयी है जो हर रोज अवैध होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सर्वे में महानगर में पांच स्थानों पर अवैध यूनिपोल/बाईपोल पाये गए थे, उन्हें हटवा दिया गया है। इसके अलावा चार स्थानों से आपत्तिजनक होर्डिंग भी हटवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज पुलों एवं खंभों पर लगे 37 स्थानों से होर्डिंग व बोर्ड हटवाये गए हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।उधर नगरायुक्त के निर्देश पर निगम के सभी एडवरटाईजर ठेकेदारों से भी निगम द्वारा यह प्रमाणपत्र मांगा गया है कि उनके द्वारा विज्ञापन के लिए महानगर में जो यूनिपोल व बाईपोल लगाये गए है वे पूरी तरह मजबूत और सुरक्षित है। अपर नगरायुक्त एस के तिवारी ने बताया कि सभी ठेकेदार एडवरटाईजर्स को इस सम्बंध में पत्र लिखा गया है और उनसे सभी क्षतिग्रस्त यूनिपोल/बाईपोल को हटवाते हुए यूनिपोल को मजबूती के साथ स्थापित करने तथा स्ट्रक्चरल इंजीनियर से यूनिपोल/बाईपोल की संरचनात्मक मजबूती का प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने को कहा गया है,ताकि यूनिपोल/बाईपोल से कोई अप्रिय घटना न घटे।

0 टिप्पणियाँ