18 मई को अरोमा रिसोर्ट का शुभांरभ होगा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-अगामी 18 मई को अरोमा रिसोर्ट का शुभांरभ होगा, जिसमें एक ही छत के नीचे सभी नामचीन खाद्य पदार्थ उपलब्ध होगे।
रिसोर्ट के ऑनर डा.संवीव मिगलानी /बीएम शर्मा ने बताया कि खाने के शौकीनों के लिए अगामी 18मई को दिल्ली-सहारनपुर मार्ग देहरादून हाईवे नजदीक राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप स्थित अरोमा रिसोर्ट का शुभांरभ होगा सहारनपुर वासियों के लिए एक ही छत के नीचे कई नामचीन फूड उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है रिसोर्ट में बीकानेर वाला, डोमीनोज एक्सरो डिग्री,नजीर, जैन शिकंजवी, दि बर्गर कम्पनी समेत तमाम नामचीन कम्पनी के खाद्य पदार्थ उपलब्घ रहेगें।

0 टिप्पणियाँ