Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु ही हमारे जीवन का आधार-श्रीमती विनीता

 गुरु ही हमारे जीवन का आधार-श्रीमती विनीता

रिपोर्ट-नदीम निज़ामी

नकुड़- बेसिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्ति अध्यापकों के सम्मान में एक विदाई समारोह का भव्य आयोजन कर्ण पैलेस नकुड़ में किया गया ।

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती विनीता ने कहा कि गुरु ही हमारे जीवन का आधार है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे छात्रों के लिये एक रोल माडल बने ।विशिष्ट अतिथि तहसीलदार नकुड़ श्री जसमेन्द्र सिंह जी ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता हैं और वह सदैव अपना अमित प्रभाव छात्र पर छोड़ता है।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री संदीप सिंह पंवार जी ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक हमें वे प्रेरणा देकर जा रहे हैं जिसका अनुसरण करके ही हम अपनी गरिमा को बनाये रख सकते है । उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपनी गरिमा को बनाए रखते हुए बेसिक शिक्षा के उत्थान में अग्रसर रहें। ब्लॉक अध्यक्ष श्री पंकज तंवर जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षकों के योगदान की सराहना की। सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मान स्वरूप अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी एवं अन्य ब्लॉक की कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्यों सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को खण्ड अधिकारी श्री सहदेव गंगवार जी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्री सेठपाल जी ,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल नासिर जी ,तेज पाल जी ,नीरज सैनी , सतीश  राणा , जसवंत सिंह,अनुज चौधरी , प्रवीण कुमार जी , संजय सैनी जी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कमल कांत , पंकज सिरोही , भूपेंद्र नरुला, विकास शर्मा, ललित त्यागी, प्रवीण त्यागी,प्रतिभा चौधरी, पारुल वालिया , अनिल कुमार,सुमन , अनुराधा, दीपिका,प्रीति, सुशील चौधरी, भूपेश ,बसंत, सुभाष,विजेश , रजनीश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिदत्त शर्मा एवं श्रीपाल जी ने संयुक्त रूप से किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोकल विश्वविद्यालय में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जागरुकता रैली का आयोजन