Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रमुख सचिव खेल ने किया निर्माणाधीन स्पोर्टस कॉलेज का निरीक्षण

प्रमुख सचिव खेल ने किया निर्माणाधीन स्पोर्टस कॉलेज का निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर,-प्रमुख सचिव, खेल, युवा कल्याण, एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग श्री आलोक कुमार एवं मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज बेहट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होने उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

श्री आलोक कुमार ने एथलेटिक फील्ड में पी०यू० सिन्थेटिक ट्रैक बिछाये जाने से पूर्व किसी ऐक्सपर्ट की साईट विजिट कराने के निर्देश दिए जिससे कि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। उन्होने निर्देश दिए कि स्पोर्ट्स कॉलेज को इसी सत्र से संचालित कराने हेतु आवासीय भवन, हॉस्टल, एकेडमिक ब्लॉक तथा सर्विसेज के कार्यों को 31 अगस्त 2024 पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी को प्रत्येक सप्ताह निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर कार्य को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।  प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि सभी प्रकार के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के समय उन्होने स्पोर्ट्स कॉलेज के मॉडल को देखने के साथ ही अकादमिक भवन, आवासीय भवन और बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्यों को देखा। उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व स्वीकृत आंगणन के अनुसार साईट पर 33 के०वी०ए० का सब स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। जिस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि पुनरीक्षित स्वीकृति के अनुसार कुछ प्राविधान कम किये गये है जिसके अनुसार 11 के०वी०ए० सब स्टेशन से ही कॉलेज को चलाया जा सकता है। जिसके लिए उन्होने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बेहट श्री दीपक कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गोगा म्हाड़ी पर तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ