जिला कारागार में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ शुभारंभ
जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने जानकारी देते हुए बताया आज मेडिग्राम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से जिला कारागार में निरूद्ध वृद्ध एवं बीमार बन्दियों हेतु मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ० बिलाल अहमद गनई (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ० सिद्धार्थ बंसल (हड्डी रोग विशेष) एवं डॉ० महेश (फिजीशियन एवं डाइबेटोलजिस्ट) अपनी टीम के साथ उपस्थित हुये, टीम के अन्य सदस्यगण चमनसिहं चौहान, गौरव दीप, जय दीप, तौसीफ एवं रितु उपस्थित हुये, वरिष्ठ जेल अधीक्षका अमिता दुबे ने बताया कि जिला जेल में बंदियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए इस प्रकार का मेगा हेल्थ कैम्प लगाया जाता है, ताकि जेल का प्रत्येक बंदी स्वस्थ जीवन यापन करे, जेल में बंद कैदी यदि बीमारी की चपेट में आएगा तो उसका जीवन यापन करना काफी कठिन हो जाएगा, इसलिए पुरुष बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिनको बीमारी के अनुरूप उपचार व परामर्श दिया गया, कारागार में 60 साल पर कर चुके बन्दियों के लिए बोन मिनरल डेन्सिटी (हड्डियों का कैल्शियम)का चेकअप किया गया, जिसके आधार पर आज ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ० सिद्धार्थ बंसल द्वारा उनका चेकअप किया गया, कैम्प द्वारा बन्दियों के E C C बल्ड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा अन्य जाँच एवं उपचार पोर्टेबल मशीनों के माध्यम से किया गया, जिसमें हृदय रोग के 120 बन्दियों का, शुगर (डाइबिटीज) के 212 बन्दी तथा हड्डी रोग के 103 बन्दियों का जाँच एवं उपचार किया गया, कैम्प से जिला कारागार सहारनपुर में निरूद्ध बन्दियों में अपने स्वास्थ्य को लेकर संतुष्टि की भावना परिलक्षित हुयी, इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षिका श्रीमती अमिता दूबे, कारापाल प्रशांत उपाध्याय, उप कारापाल अभय शुक्ला, उप कारापाल दीपक सिहं, उप कारापाल सुधांशु सिहं, उप कारापाल जसवन्त बाबू, उप कारापाल श्रीमती नीतू नीम एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ