खाटू श्याम का चरित्र बलिदान त्याग समर्पण की एक महान गाथा है-स्वामी कालेंद्रानंद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर से चमत्कारी श्री खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव उपलक्ष में निकाली जा रही खाटू श्याम पाल की यात्रा अवसर पर स्वामी कलेंद्रानंद जी महाराज ने कहा शीश का दान देने से महा वरदानी बन गए खाटू श्याम। श्री राम कृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वदान में निकल जा रही खाटू श्याम फल की यात्रा पुरानी चुंगी मिरकोट से शुरू होकर पत्थर वाला घर जाफर नवाज नवाबगंज चौक ज्वाला नगर केशव नगर होते हुए माधव नगर में श्री खाटू श्याम पालकी को विश्राम दिया गया। श्री खाटू श्याम पाल की जिधर भी लोगों ने देखी उधर ही जनमानस हो उमर पाड़ा और नृत्य करते हुए सभी भक्तों ने श्याम बाबा का स्वागत किया फूलों एवं इत्र की वर्षा की,।
श्री खाटू श्याम पालकी यात्रा अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा खाटू श्याम जन-जन के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है अर्थात जो अपने जीवन को सार्वभौमिक जनकल्याण के लिए प्रस्तुत करता है वही अमर गाथा एवं पूजनीय बनता है प्रत्येक जीव को अपने जीवन को समर्पित भाव से धर्म की वेद पर बलिदान करके अपने जीवन को धन्य करना चाहिए महाराज श्री ने कहा जीवन आवागमन का एक ऐसा चक्र है जो समाप्त नहीं होता क्योंकि जीव माया के वशीभूत जीवन को चौरासी के फंदे में फंसा देता है जिस कारण उसकी अधोगति हो जाती है महाराज श्री ने कहा खाटू श्याम का चरित्र बलिदान त्याग समर्पण की एक महान गाथा है जिसको प्रत्येक जीव अपने जीवन में धारण कर अपने जीवन को मूल्यवान बन सकता है इस अवसर पर राज किशोर सनी प्रजापति अनिल प्रजापति रमेश रोहिल्ला संजू कलर सुरेश अरोड़ा अनिल चौहान पुलिस सुखीजा मनोज चौहान प्रवाह विवाह राजा रानी आशा किरण तनु राजबाला आदि भारी संख्या में बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया
0 टिप्पणियाँ